Kangra: सीएम सुक्खू की चिट्टा माफिया को चेतावनी, बोले-6 माह में तोड़े जाएंगे मकान और कमाई होगी जब्त

Edited By Vijay, Updated: 19 Dec, 2025 08:07 PM

cm sukhu warns drug mafia says houses will be demolished and earnings confiscat

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार नशा माफिया के किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी, चाहे कोई कितना ही रसूख क्यों न रखता हो।

इंदौरा/कांगड़ा(अजीज) : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार नशा माफिया के किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी, चाहे कोई कितना ही रसूख क्यों न रखता हो। नशे से अपनी युवा पीढ़ी को बचाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि चिट्टे के कारोबारियों के नशा तस्करी से बनाए गए मकान आगामी 6 माह में तोड़ दिए जाएंगे और नशे से अर्जित कमाई भी जब्त कर ली जाएगी। सीएम शुक्रवार को ज़िला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इंदौरा उत्सव के समापन समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। चिट्टा मुक्त हिमाचल थीम से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र वैल्फेयर सोसायटी की सराहना की।

 जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ अब तक सबसे बड़ा चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान शुरू किया है, जो जन आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार से कमाए गए अवैध धन को जब्त किया जाएगा। अब तक 50 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है। आगामी 6 माह में प्रदेश में चिट्टा तस्करों द्वारा चिट्टे से कमाई गई संपत्ति को पूरी तरह नष्ट किया जाएगा। नशा तस्करों और अंतर राज्य गिरोहों की रीढ़ तोड़ने में सरकार सफल रही है। उन्होंने लोगों से चिट्टे से जुड़ी सूचना आपातकालीन नंबर 112 पर देने का आग्रह किया। सूचना देने वाले को 10,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक ईनाम दिया जाएगा।

मनरेगा समाप्त करना गरीबों से अन्याय

मुख्यमंत्री ने मनरेगा को समाप्त करने और उसकी जगह नया विधेयक लाने के लिए केंद्र सरकार के निर्णय की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी रोजगार योजना को समाप्त करना गरीबों के हितों पर कुठाराघात और अन्याय है। मनरेगा योजना गरीब से गरीब लोगों के लिए रोजगार का सहारा थी, जो कोरोना जैसे मुश्किल हालातों में भी उनके साथ थी। केंद्र सरकार का यह प्रयास गरीबों के खिलाफ है और हिमाचल सरकार इसका विरोध करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राज्य चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां की जाएंगी।

अस्पतालों में मशीनरी को 3000 करोड़ जारी

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में मॉडर्न टैक्नोलॉजी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। मैडीकल कॉलेज से लेकर सिविल अस्पताल तक पुरानी मशीनों को बदला जा रहा है। एमआरआई, सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन लगाने के लिए 3000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी आरंभ करने से स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति आई है। 5 मैडीकल कॉलेजों में पहली बार 3 टैस्ला एमआरआई मशीनें स्थापित की गई हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!