Edited By Vijay, Updated: 19 Jul, 2023 10:42 PM

शिमला ब्लास्ट के बाद अब सरकार हरकत में आ गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने विभागों को होटल व रेस्तरां की जांच-पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि शिमला पर्यटन स्थल है, ऐसे में यहां पर काफी ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में होटल व रेस्तरां सहित...
मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित, फोरैंसिक टीम ने जुटाए घटनास्थल से सबूत
शिमला (जस्टा): शिमला ब्लास्ट के बाद अब सरकार हरकत में आ गई है। डीजीपी संजय कुंडू ने विभागों को होटल व रेस्तरां की जांच-पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि शिमला पर्यटन स्थल है, ऐसे में यहां पर काफी ज्यादा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में होटल व रेस्तरां सहित छोटे ढाबे बने हैं। इन सभी जगहों पर बिजली, कंप्रैसर व सिलैंडर आदि की जांच हो। संबंधित विभागों को तुरन्त प्रभाव से सख्त कदम उठाने होंगे। शिमला में हजारों पर्यटक घूमने आते हैं। यहां सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहना होगा। डीजीपी ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और इसकी जांच करने के लिए एसआईटी गठित की है। डीजीपी ने कहा कि प्राथमिक जांच में गैस रिसाव के चलते ब्लास्ट होना लग रहा है। फोरैंसिक विभाग की टीम ने मौके पर से काफी सबूत जुटाए हैं। मिडल बाजार के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है ताकि घटना का कुछ पता चल सके। हालांकि घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है, जिसमें जिस कारोबारी की मौत हुई उसमें वह उस जगह से गुजरते हुए दिख रहा है। लोअर बाजार, मिडल बाजार, मालरोड व रिज मैदान सहित लक्कड़ बाजार में लोगों के बीच इस घटना की काफी चर्चा रही।

घायलों सहित 25 लोगों के बयान दर्ज : एसपी
एसपी शिमला संजीव गांधी ने प्रैस वार्ता में कहा कि हिमाचल रसोई में हुए गैस रिसाव को लेकर हमने घायलों सहित 25 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और इसको लेकर सबूत जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि जब वहां पर ब्लास्ट हुआ तो उसी समय दमकल विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुुंचाया। देर रात तक जांच चलती रही। प्राथमिक जांच में गैस रिसाव के चलते ही ब्लास्ट होना सामने आया है। इस मामले में डीजीपी के निर्देशानुसार एसआईटी गठित कर ली है, जिसमें एएसपी सुनील नेगी, एसएचओ सदर, सब इंस्पैक्टर व फोरैंसिक को शामिल किया गया है। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
धमाके के दौरान रैस्टोरैंट में 2 हैल्पर थे मौजूद, सफाई के चलते 2 दिन से था बंद
रैस्टोरैंट में जब ब्लास्ट हुआ तो उसमें 2 हैल्पर मौजूद थे। हालांकि 2 दिन से यह रैस्टोरैंट सफाई के चलते बंद था। बताया जा रहा है कि 5.30 बजे के करीब मालिक व उसके कुछ कर्मचारी वहां से निकल गए थे। 2 नेपाली मूल के हैल्पर उसमें अंदर थे दोनों ही घायल हैं। यह घटना कैसे हुई है इन कर्मचारियों से भी पुलिस को कुछ सबूत हाथ लग सकते हैं।
5 मरीज भर्ती, 8 को मिली अस्पताल से छुट्टी
आईजीएमसी में 5 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं 8 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में 18 वर्षीय रमेश, 21 वर्षीय राकेश, 33 वर्षीय योगराज, 55 वर्षीय चंद्रमणी व 18 वर्षीय अरसद शामिल हैं। इसके अलावा प्रेम चंद, मुनीश शर्मा, कृष्ण गोपाल, मोहिंद्र कुमार, नेत्र सिंह, गीता शर्मा, मनीश व शुभम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

धमाके वाला स्थान किया सील
मिडल बाजार में जिस हिमाचल रसोई में यह घटना हुई है उसके कुछ दूरी तक वाला क्षेत्र सील किया है। वहां पर लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं 6 से 7 दुकानें ध्वस्त हुईं हैं उनमें भी अब मुरममत का कार्य शुरू हो रहा है। इसके चलते भी वहां का क्षेत्र सील किया गया है। वहां पर पुलिस जवान भी तैनात रहे हैं।

घटना के चलते शिव मंदिर रहा बंद
मिडल बाजार में घटना के चलते शिव मंदिर भी सुबह के समय बंद रहा। लोगों ने बाहर से ही मंदिर के दर्शन किए। वहीं मिडल बाजार में हिमाचल रसोई के आसपास के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी बंद रही।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here