Edited By Vijay, Updated: 16 Nov, 2023 10:19 PM

हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से चले हिमाचल के डीजीपी और पालमपुर के कारोबारी विवाद मामले में कांगड़ा पुलिस ने वीरवार को 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मैक्लोडगंज पुलिस थाना में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से चले हिमाचल के डीजीपी और पालमपुर के कारोबारी विवाद मामले में कांगड़ा पुलिस ने वीरवार को 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मैक्लोडगंज पुलिस थाना में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मामला दर्ज कर लिया है। कारोबारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रास्ता रोकने, गाली-गलौच करने और धमकाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि पालमपुर के कारोबारी ने अक्तूबर माह में पुलिस प्रशासन को शिकायत दी थी कि उसे भागसूनाग में 2 अज्ञात लोगों ने रोका और धमकी दी। अज्ञात लोगों ने उसे गुरुग्राम में दर्ज मामले को वापस लेने को लेकर धमकाया था।
कारोबारी ने आरोप लगाया कि इस मामले की शिकायत के बाद उसे पुलिस महानिदेशक कार्यालय सहित अन्य पुलिस के आला अधिकारियों के फोन आए। शिकायत के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों के नाम उपयोग करने के आरोप में कारोबारी के खिलाफ शिमला में शिकायत दर्ज की गई। वहीं कारोबारी ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट में पहुंचे मामले में न्यायालय की ओर से कहा गया कि कारोबारी की शिकायत पर एफआईआर प्रारंभिक तौर पर दर्ज होनी चाहिए थी, साथ ही कारोबारी की तरफ से परिवार की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की अपील पर भी न्यायालय ने पुलिस को सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं।
न्यायालय के आदेशों के बाद वीरवार को कांगड़ा पुलिस ने मैक्लोडगंज थाना में 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उक्त मामले में 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं कारोबारी के परिवार को भी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here