Edited By Vijay, Updated: 19 Nov, 2023 09:09 PM

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से गुटों में बंटी है और इसके नेता एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कोरी बयानबाजी कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि हालांकि पार्टी नेताओं में खींचतान उनका अंदरूनी मामला...
ऊना (सुरेन्द्र): डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से गुटों में बंटी है और इसके नेता एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कोरी बयानबाजी कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि हालांकि पार्टी नेताओं में खींचतान उनका अंदरूनी मामला है लेकिन भाजपाई मुद्दों से जनता का ध्यान न भटकाएं। सरकार ने वायदे पूरे करने शुरू किए हैं और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के सप्लायर व नशा माफिया को सहन नहीं किया जाएगा। सरकार इस पर सख्त से सख्त कानून बनाने की पक्षधर है। राजनीतिक बंधनों को तोड़कर समाज के लिए सबको आवाज उठानी होगी। नशे पर कोई तेरा-मेरा नहीं, जो भी नशा सप्लायर है उसकी जगह जेल है और आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सख्ती के चलते अधिकतर कैदी नशा सप्लायर हैं जिनसे जेलें भरी हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना अपराधों को कम करना हमारी प्राथमिकता है व पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अनेक मामलों में पुलिस ने सफलता के साथ अपराधियों को हिरासत में लिया है। महिलाएं विशेष रूप से नशे पर प्रहार करते हुए, जागरूक होकर परिवार में बच्चों पर नजर रखें ताकि नशे की चपेट में आने से बच्चे को बचाया जा सके। हिमाचल को नशा मुक्त करना है। सिंथैटिक ड्रग चिट्टा समाज का दुश्मन है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here