Edited By Vijay, Updated: 20 Jul, 2023 08:43 PM

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीटन में दौरे के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात से आई आपदा से उभरने में कुछ समय लगेगा। उसके लिए प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में युद्धस्तर पर राहत कार्यों में डटी हुई है।
टाहलीवाल (गौतम): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीटन में दौरे के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात से आई आपदा से उभरने में कुछ समय लगेगा। उसके लिए प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में युद्धस्तर पर राहत कार्यों में डटी हुई है। हिमाचल प्रदेश के महादेव मंदिर का बाल भी बांका न होना भगवान के विद्यमान होने का अहसास दिलाता है। सिरमौर में बाबा वडालिया जी के मंदिर में भोलेनाथ के मंदिर का भी बरसात से कोई नुक्सान नहीं हुआ है। पिछले कल मंडी में माहूंनाग मंदिर का जायजा लिया। मंदिर कमेटी ने बताया कि भाजपा नेताओं ने मंदिर विकास के झूठे आश्वासन दिए और दिया कुछ नहीं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान भी चाहते हैं कि मंदिर के विकास कार्यों में कांग्रेस का ही सहयोग मिले।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चिंतपूर्णी माता मंदिर को वैष्णो देवी की तर्ज पर बनाया जाएगा ताकि दूर से मंदिर का भवन नजर आए, ऐसा भव्य मंदिर भवन बनाया जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए रोपवे तथा एस्केलेटर बनाने के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। संगत को भंडारा व जगराता करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क, पेयजल, शौचालयों व वर्षाशालिका का निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने हरोली क्षेत्र में बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को शीघ्र दुरुस्त करने व अन्य विकास कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here