Edited By Vijay, Updated: 19 Jan, 2023 11:38 PM

पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन की ओर धकेलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने इंदौरा में कही। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान का कटाक्ष किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं कि...
डमटाल/नूरपुर (सिमरन/रुशांत): पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन की ओर धकेलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने इंदौरा में कही। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान का कटाक्ष किया जिसमें नेता प्रतिपक्ष कह रहे हैं कि सरकार कन्फ्यूज है। मुकेश ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अभी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उनके सिर से सत्ता का ताज चला गया है। मुकेश ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने 86 हजार करोड़ रुपए का कर्जा जनता पर छोड़ दिया है। इसमें कर्मचारियों का एरियर भी है।
काठगढ़ मंदिर में टेका माथा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत प्रदेश सरकार वित्तीय प्रबंधन कर रही है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री काठगढ़ मंदिर में माथा टेकने गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश खासकर ऊना व इंदौरा-नूरपुर में हो रहे अवैध खनन पर सरकार कड़ा कदम उठाते हुए निर्णायक कार्रवाई अमल में ला रही है। उन्होंने कहा कि इंदौरा व नूरपुर में खनन की भेंट चढ़े रेल पुल व सड़क मार्ग पुल का मामला केंद्र में लेकर जाएंगे व शीघ्र हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार अवैध खनन को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मलोट-कंदरोड़ी के लिए पर्याप्त सड़क मार्ग व्यवस्था करने के प्रयास किए जाएंगे।
कांगड़ा में वाहनों की फ्रॉड रजिस्ट्रेशन पर 15 करोड़ जुर्माना
मुकेश ने कहा कि कांगड़ा जिला में वाहनों के दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर फ्रॉड रजिस्ट्रेशन करवाकर देश-विदेश के नामी लोगों ने सरकारी राजस्व को जो चपत लगाई थी, ऐसे 1500 वाहन मालिकों को 1 लाख रुपए की दर से कुल 15 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी घाटे में चल रहा है। 3500 बसों में से 1 हजार बसें न चलने की स्थिति में हैं, जिन्हें सड़क पर चलाना उचित नहीं है। प्राइवेट बस ऑप्रेटर भी प्रदेश के लोग हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here