Edited By Kuldeep, Updated: 25 Dec, 2025 10:29 PM

बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टॉलरैंस की नीति के तहत निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी जोघों क्षेत्र में माइनिंग चैकिंग के दौरान रामपुर खड्ड क्षेत्र में 2 जेसीबी मशीनें तथा 2...
बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टॉलरैंस की नीति के तहत निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना नालागढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी जोघों क्षेत्र में माइनिंग चैकिंग के दौरान रामपुर खड्ड क्षेत्र में 2 जेसीबी मशीनें तथा 2 टिप्पर अवैध खनन करते हुए पाए गए। इसी तरह गांव बगलेहड़ क्षेत्र में 2 टिप्पर अवैध रूप से ग्रेवल से भरे हुए पाए गए। उक्त वाहनों के चालक खनन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज, बिल अथवा परमिट प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसी तरह पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत भी अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए माइंस एंड मिनरल अधिनियम के तहत 2 चालान किए गए हैं, जिनमें एक टिप्पर तथा 1 जेसीबी मशीन शामिल है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि उपरोक्त सभी मामलों में माइंस एंड मिनरल अधिनियम के अधीन कार्रवाई करते हुए वाहनों को कब्जे में लेकर 8 माइनिंग चालान किए गए हैं तथा आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।