Edited By Vijay, Updated: 18 Dec, 2022 10:35 PM

जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती अघंजर महादेव के समीप टिल्लू में रविवार देर शाम एक मुद्रिका जीप पलटने से जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि जीप चालक सहित 4 अन्य को चोटें आई हैं।
धर्मशाला (सचिन): जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती अघंजर महादेव के समीप टिल्लू में रविवार देर शाम एक मुद्रिका जीप पलटने से जीप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि जीप चालक सहित 4 अन्य को चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया, जिनमें से 2 घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को एक परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदारों के साथ टिल्लू में पिकनिक मनाने के लिए गए थे। शाम को वे पिकनिक मनाकर टिल्लू से वापस खनियारा की तरफ लौट रहे थे कि इस दौरान टिल्लू में चढ़ाई पर जीप आगे नहीं चढ़ सकी और अनियंत्रित हो गई और डंगे से नीचे लुढ़क कर सड़क पर आ गिरी। इस दौरान जीप में सवार 58 वर्षीय बलदेव सिंह निवासी श्यामनगर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जीप चालक संजय (45) निवासी खनियारा, सुमीती गुरंग (55) निवासी दाड़नू, महेश कुमार (65) निवासी दाड़नू तथा निर्मला देवी (50) निवासी सदवां तहसील नूरपुर घायल हुए हैं।
मुद्रिका जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल पहुंचाया। जोनल अस्पताल धर्मशाला में घायलों को उपचार देने के बाद एक महिला व चालक को टीएमसी रैफर कर दिया गया है। मृतक बलदेव के पुत्र महिंद्र राणा ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे वह अपने पिता बलदेव, माता सुनीता, मामा विजय, मामी निर्मला और मामी के सास-ससुर के साथ अघंजर महादेव के पास पिकनिक मनाने गए थे। शाम करीब 4 बजे घर वापस लौट रहे थे कि इस दौरान यह हादसा हो गया। उधर, सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here