साेलन के बद्दी में तेज रफ्तार का कहर: 2 सड़क हादसों में एक की माैत, महिला गंभीर घायल

Edited By Vijay, Updated: 08 Jul, 2025 07:03 PM

death of one in 2 road accidents in baddi woman seriously injured

साेलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सड़क हादसों के 2 अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिनमें एक व्यक्ति की माैत हाे गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हाे गई है।

बद्दी (ठाकुर): साेलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में सड़क हादसों के 2 अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिनमें एक व्यक्ति की माैत हाे गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हाे गई है। पुलिस थाना बद्दी के तहत दाेनाें हादसाें के संदर्भ में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार पहला हादसा सुराज माजरा स्थित एक पैट्रोल पंप के पास का है। यहां सोमवार देर रात एक व्यक्ति की लाश सड़क पर पड़ी मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल पर मौजूद मुकेश कुमार पुत्र अजय शर्मा निवासी जहानाबाद (बिहार) ने पुलिस को बताया कि वह रात के समय अपने ऑफिस का गेट बंद करने जा रहा था। इसी दौरान उसने सड़क किनारे एक व्यक्ति को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा ताे तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति को किसी तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। शव की पहचान और वाहन की जानकारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामला धारा 174 के तहत दर्ज कर लिया गया है।

दूसरी घटना भुड्ड बस अड्डे के पास की है। उज्ज्वल कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी दरिहट (बिहार) ने पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई कि सोमवार को एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे पैदल चल रही एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शिकायतकर्ता उज्ज्वल कुमार ने तत्परता दिखाते हुए महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला की पहचान प्रेमवती पत्नी मितल निवासी भुड्ड तहसील बद्दी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि हादसा करने वाला वाहन एक पिकअप वाहन था, जिसे तारा चंद पुत्र रमेश, निवासी बदायूं (उत्तर प्रदेश) चला रहा था। आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

बद्दी के एएसपी अशोक वर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सावधानी बरतें।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!