Sirmaur: नैशनल गेम्स में हिमाचल की बेटियों ने जीता मैडल, सना राजपूत बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामैंट

Edited By Vijay, Updated: 11 Jan, 2026 06:20 PM

daughters of himachal win medal at national games

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आयोजित 69वीं नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश की बालिका हैंडबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल (द्वितीय स्थान) अपने नाम किया।

पांवटा साहिब (कपिल): राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में आयोजित 69वीं नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश की बालिका हैंडबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल (द्वितीय स्थान) अपने नाम किया। टीम के साथ चीफ दी मिशन नियुक्त पांवटा साहिब के कोटड़ी व्यास स्कूल में तैनात पीईटी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश का सामना मेजबान राजस्थान से हुआ।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक और कांटे का रहा, जिसमें हिमाचल की टीम ने पूरे दमखम के साथ खेलते हुए 18-19 के करीबी अंतर से मैच गंवाया और सिल्वर मैडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम ने पूरे टूर्नामैंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सैमीफाइनल में हरियाणा को 25-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 24-4 के बड़े अंतर से पराजित किया औरा प्री-क्वार्टर फाइनल में बिहार को 26-8 से मात दी। लीग मुकाबलों में तेलंगाना को 25-8, आईपीएससी को 32-1 और केरल को भी हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि में हिमाचल की खिलाड़ी सना राजपूत ने विशेष पहचान बनाई। उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘बैस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामैंट’ के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही टीम की कोच स्नेहलता को भी उत्कृष्ट कोचिंग के लिए सम्मानित किया गया। समापन समारोह में बेगूं विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश धाकड़ गैस्ट ऑफ ऑनर और चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की टीम को सिल्वर मैडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!