Edited By Kuldeep, Updated: 01 Nov, 2024 11:05 AM
अवैध और जहरीली शराब पकड़ने के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए तलाशी अभियान बारे वरिष्ठ आबकारी इंस्पैक्टर नरेश सहोता ने बताया कि मंड क्षेत्र से 11500 लीटर लाहन, 23 तिरपाल, 3 ड्रम, 6 प्लास्टिक कंटेनर, 4 लोहे के ड्रमों के अलावा रश्कट गुड़, नोशादर, यूरिया,...
दसूहा: अवैध और जहरीली शराब पकड़ने के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाए तलाशी अभियान बारे वरिष्ठ आबकारी इंस्पैक्टर नरेश सहोता ने बताया कि मंड क्षेत्र से 11500 लीटर लाहन, 23 तिरपाल, 3 ड्रम, 6 प्लास्टिक कंटेनर, 4 लोहे के ड्रमों के अलावा रश्कट गुड़, नोशादर, यूरिया, टायर और प्लास्टिक पाइप बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के तस्करों को पकड़ने के लिए नदी में लगाई गई नावों को देखकर तस्कर गुरदासपुर की ओर भागने में सफल हो गए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए कई अन्य सामान को अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।