Edited By Vijay, Updated: 18 Mar, 2025 06:10 PM

हिमाचल से बाहरी राज्यों में जाने वाली एचआरटीसी बसों और उनके चालक-परिचालकों की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है। पंजाब के होशियारपुर में 2 स्थानों पर बसों को रोककर विवादित पोस्टर लगाए गए...
शिमला (राजेश): हिमाचल से बाहरी राज्यों में जाने वाली एचआरटीसी बसों और उनके चालक-परिचालकों की सुरक्षा पर संकट मंडरा रहा है। पंजाब के होशियारपुर में 2 स्थानों पर बसों को रोककर विवादित पोस्टर लगाए गए और चालक-परिचालकों को धमकाया गया। वहीं, उत्तराखंड में धर्मपुर-चंडीगढ़-हरिद्वार रूट पर गई बस पर स्थानीय कॉलेज के छात्रों ने हमला कर सामने का शीशा तोड़ दिया, जिससे निगम को नुक्सान भी हुआ। इन घटनाओं के बाद चालक-परिचालकों में भय का माहौल बन हुआ है।
संयुक्त समन्वय समिति ने सरकार से की हस्तक्षेप की मांग
एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति (जेसीसी) ने प्रदेश सरकार से पंजाब और उत्तराखंड सरकार से वार्ता करने की मांग की है। समिति के महासचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि निगम की बसें सैकड़ों रूटों पर चलती हैं और इस तरह की घटनाएं असुरक्षा का माहौल बना रही हैं। यदि ऐसी स्थिति बनी रहती है, तो निगम को पंजाब रूटों पर बस सेवाएं बंद करने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि चालक-परिचालकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हिमाचल पथ परिवहन मजदूर संघ के महासचिव हरीश पराशर ने भी इन घटनाओं पर कड़ा रोष प्रकट किया और सरकार से जल्द से जल्द पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब रूट पर जाने वाले चालक-परिचालकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
होशियारपुर के एसएसपी को लिखा पत्र, सुरक्षा की मांग
होशियारपुर में विवादित पोस्टर चिपकाने और चालक-परिचालकों को धमकाने की घटनाओं के बाद निगम प्रबंधन ने एसएसपी होशियारपुर को पत्र लिखकर बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उत्तराखंड में अलग मामला, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार
उत्तराखंड में बस के शीशे तोड़ने की घटना को भी विवादित पोस्टर मामले से जोड़ा जा रहा है, लेकिन निगम प्रबंधन ने इसे गलत बताया है। निगम प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह घटना स्थानीय कॉलेज के छात्रों के वाहन से बस की टक्कर के बाद हुई, जिसमें निगम ने 40 हजार रुपए का नुक्सान भी अदा किया है। सोशल मीडिया पर इस घटना को विवादित पोस्टर मामले से जोड़ना गलत है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here