Edited By Vijay, Updated: 08 Feb, 2024 12:03 AM

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने स्वीकार किया है कि पार्टी के कुछ बड़े नेता सरकार से नाराज चल रहे हैं। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजिंद्र राणा, राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा सहित कुछ अन्य बड़े लीडरों द्वारा लोकसभा चुनाव न...
धर्मशाला (सौरभ): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने स्वीकार किया है कि पार्टी के कुछ बड़े नेता सरकार से नाराज चल रहे हैं। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजिंद्र राणा, राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा सहित कुछ अन्य बड़े लीडरों द्वारा लोकसभा चुनाव न लड़ने को लेकर मीडिया में दिए गए बयानों के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह इन नेताओं से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनके मनमुटाव दूर करने का प्रयास करेंगी।
चुनाव लड़ने के चाहवान नेताओं से आवेदन मंगवाए
प्रतिभा सिंह ने पंजाब केसरी से कहा कि यह पार्टी के अंदर का मसला है, जिसे पार्टी के भीतर ही सुलझा लिया जाएगा। जहां तक बड़े नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने या न लड़ने की बात है, यह सारे मसले प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक में रखे जाएंगे। पार्टी ने अभी चुनाव लड़ने के चाहवान नेताओं से आवेदन मंगवाए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी आवेदनों पर सर्वे की रिपोर्ट, संगठनात्मक व जीत की क्षमता के आधार पर विचार होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं को लोकसभा चुनाव से पहले सरकार में ओहदे व दायित्व देने का मामला उन्होंने आलाकमान के सामने रखा है। उम्मीद है कि जल्द ही सरकार में इन्हें स्थान मिलेगा।
किसे चुनाव लड़वाना है किसे नहीं, यह आलाकमान तय करेगा
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर अभी सिर्फ प्रारंभिक चर्चा हुई है। ऐसे में किसे चुनाव लड़वाना है या किसे नहीं, इसका निर्णय आलाकमान हर पहलू को ध्यान में रखकर करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के पास हर लोकसभा क्षेत्र में मजबूत जनाधार वाले नेता मौजूद हैं, ऐसे में प्रत्याशियों की कमी का कोई मसला ही नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here