दिल्ली में 2 अक्तूबर को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, 33 सीटों पर शॉर्टलिस्ट होंगे नाम

Edited By Vijay, Updated: 28 Sep, 2022 11:36 PM

congress screening committee meeting will held in delhi

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आंबटन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक 2 अक्तूबर को दिल्ली में प्रस्तावित है। इसी बैठक में 33 सीटों के लिए मिले आवेदनों पर चर्चा कर दावेदारों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

शिमला (राक्टा): हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आंबटन को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक 2 अक्तूबर को दिल्ली में प्रस्तावित है। इसी बैठक में 33 सीटों के लिए मिले आवेदनों पर चर्चा कर दावेदारों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति 35 सीटों के प्रत्याशियों पर लगभग मोहर लगा चुकी है और अब सूची जारी होनी बाकी है, ऐसे में अब शेष सीटों के लिए एक बार फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी दावेदारों के नामों पर चर्चा कर 1 से 2 चेहरों का नाम पैनल में भेजा जाएगा।

वरिष्ठ नेताओं के टिकट पर पेंच फंसने से अन्य सीटों पर भी बिगड़े समीकरण
देखा जाए तो जिस तरह से 3 पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, कुलदीप कुमार और ठाकुर सिंह भरमौरी के टिकट में केंद्रीय चुनाव समिति ने पेंच फंसाया है, उससे कुछ अन्य दावेदारों को भी अपने समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस हाईकमान का रु ख साफ है। मुख्य रूप से ऐसे नेता जो लगातार चुनाव हारते आ रहे हैं, उन्हें टिकट नहीं दिए जाएंगे। इसी तरह पूर्व में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ आजाद उम्मीदवार के रूप में जिन्होंने ताल ठोकी थी, उनके लिए भी टिकट की राह आसान नजर नहीं आ रही है। सूत्र बताते हैं कि ऐसे दावेदार जो बीते चुनाव में 10 हजार से अधिक मतों से हारे हैं, उनके टिकट पर पेंच फंस सकता है।

भाजपा-आप के संपर्क में रहे नेताओं की सूची तैयार
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने उन चेहरों की भी सूची तैयार कर रखी है, जो भाजपा और आप के संपर्क में रहे हैं या अभी भी हैं। ऐसे में टिकट के दावेदारों में शामिल संबंधित चेहरों के टिकट पर भी संशय बना हुआ है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस हाईकमान कारु ख साफ है कि जो नेता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और जनता में अच्छी पकड़ है, उसे ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!