Edited By kirti, Updated: 16 Nov, 2019 10:53 AM
![congress mla satpal raizada](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_11image_10_53_449562567hp-ll.jpg)
ऊना सदर से कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा को सीने में दर्द होने के चलते पी.जी.आई रेफर कर दिया गया है। शनिवार सुबह जिम से लौटकर ऑफिस पहुंचे रायजादा जैसे ही बाजार की ओर जाने लगे तो उनको सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्होंने यह बात अपने...
ऊना (विशाल): ऊना सदर से कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा को सीने में दर्द होने के चलते पी.जी.आई रेफर कर दिया गया है। शनिवार सुबह जिम से लौटकर ऑफिस पहुंचे रायजादा जैसे ही बाजार की ओर जाने लगे तो उनको सीने में दर्द होने लगा। इसके बाद उन्होंने यह बात अपने स्टॉफ को बताई और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुछ टैस्ट करने के उपरांत तुरंत प्रभाव से पी.जी.आई. रेफर कर दिया गया। रायजादा के पीए मुकेश चौधरी के मुताबिक चिकित्सकों ने उन्हें हल्का अटैक आना बताया है और इसी के चलते विधायक को पीजीआई ले जाया जा रहा है। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे तक वह रोपड़ पहुंचे थे और पी.जी.आई के रास्ते में थे।