Edited By Vijay, Updated: 30 Oct, 2023 10:19 PM

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने हमीरपुर में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एनआईटी हमीरपुर में कथित नशे के सेवन से छात्र की मौत का मामला बहुत ही गंभीर है।
हमीरपुर (राजीव): कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने हमीरपुर में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एनआईटी हमीरपुर में कथित नशे के सेवन से छात्र की मौत का मामला बहुत ही गंभीर है। उन्होंने बताया कि आज इस मामले में वे एसपी हमीरपुर और एनआईटी के निदेशक से भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं और ये बहुत संवेदनशील मामला है। इसमें सबको मिलकर एक अभियान चला कर कार्य करने की जरूरत है।
नशे के खिलाफ विधानसभा में सख्त कानून लाई है सरकार, केंद्र से अनुमति का इंतजार
कुलदीप राठौर ने कहा कि वह अपने स्तर पर भी नशे के खिलाफ एक अभियान शुरू करेंगे। शिक्षण संस्थानों में नशा पहुंचना बहुत ही गंभीर विषय है। इसको रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस को सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ विधानसभा में सख्त कानून लाई है और प्रस्ताव पारित किया है लेकिन उस कानून को अभी केंद्र सरकार से अनुमति नहीं मिली है, जिसका इंतजार प्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि पता चला है कि हिमाचल में चिट्टे का नशा पाकिस्तान से पंजाब बॉर्डर से होकर पहुंच रहा है और कुछ दिल्ली से आ रहा है। साजिश के तहत भारत में और हिमाचल में युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए दुश्मन देश इसको अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार अपने बॉर्डर सुरक्षित कर रही है और केंद्र एजैंसियों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
खुफिया और केंद्रीय एजैंसियों को सतर्क रहना होगा
कुलदीप राठौर ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर में विदेशी छात्र भी पढ़ाई कर रहे हैं और वे दिल्ली में रहते हैं, ऐसे में इन छात्रों पर भी नजर रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारी खुफिया एजैंसी और केंद्रीय एजैंसियों को सतर्क रहना होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here