Edited By Vijay, Updated: 25 May, 2024 12:09 PM
मंडी जिला के अंतर्गत आते ब्राधीवीर में शनिवार सुबह एक टैंपो ट्रैवलर तथा ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल में किया जा रहा है।
मंडी (रजनीश): मंडी जिला के अंतर्गत आते ब्राधीवीर में शनिवार सुबह एक टैंपो ट्रैवलर तथा ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज मंडी के क्षेत्रीय अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अुनसार टैंपो ट्रैवलर (एचआर 45डी-2932) में पानीपत, गुजरात, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु के पर्यटक सवार होकर मनाली घूमने जा रहे थे। जब वे मंडी के ब्राधीवीर में पहुंचे तो टैंपो ट्रैवलर की सामने से आ रहे ट्रक (एचपी 69-5759) से टक्कर हो गई। हादसे के दौरान टैंपो ट्रैवलर में चालक सहित 16 लोग सवार थे, जिनमें से 13 को चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी भेज दिया गया, जहां उनका उपचार किया गया। वहीं हादसे के बाद काफी देर तक सड़क के दोनों तरफ जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर जाम को खुलवाया। पुलिस हादसे के कारणों काे लेकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि उक्त सभी पर्यटक पानीपत में एक कंपनी में काम करते हैं। वहीं एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि शहर के ब्राधीवीर में टैंपो ट्रैवलर तथा ट्रक के बीच टक्कर हाेने से 13 यात्री घायल हुए थे। घायलों को उपचार क्षेत्रीय अस्पताल में किया गया। सभी सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हादसे में ये हुए घायल
घायलों में पवन कुमार पुत्र कृष्णा निवासी विजयानगर आंध्रप्रदेश, बालाजी पुत्र हेतसखलू निवासी काला कुराची तमिलनाडू, राम कुमार पुत्र मुन्नी स्वामी निवासी दुबार लबन चैन्नई तमिलनाडु, विवेक पुत्र पदमानावम गांव कमवालकोनम तमिलनाडु, राजेश खन्ना, पुत्र कनयान गांव बरवनाड़ी तमिलनाडु, खूमु पुत्र टेके प्रेमल निवास अमनसर नदी स्टेट तमिलनाडू, बालागुरु पुत्र मुराूगन निवासी पेरेमाल तमिलनाडु, मितूराज पुत्र कृष्णा निवासी काला कोडी गली तमिलनाडु, परमेश्वर पुत्र चेलर निवासी करुमू पारारी जिला कन्याकुमारी तमिलनाडु, रोहित भगेला पुत्र मनसुख भाई निवासी रामदेवरा गुजरात, सुमगर पुत्र अंदुनी निवासी ईस्ट स्टेट नगर तामलेकुल्म जिला कन्याकुमारी तमिलनाडु जबकि टैंपो ट्रैवलर का चालक जगदीश कुमार निवासी करनाल हरियाणा शामिल है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here