Edited By Vijay, Updated: 24 Oct, 2023 10:23 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में 174 करोड़ रुपए की 18 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने भविष्य में सुन्नी में एसडीएम कार्यालय खोलने तथा मिनी सचिवालय के निर्माण के...
सुन्नी में एसडीएम कार्यालय व शोघी में खुलेगा विद्युत उपमंडल
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में 174 करोड़ रुपए की 18 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने भविष्य में सुन्नी में एसडीएम कार्यालय खोलने तथा मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही मिनी सचिवालय का शिलान्यास भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शोघी में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का उपमंडल खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए अगले बजट में प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सुन्नी अस्पताल की बिस्तर क्षमता बढ़ाकर 100 करने की घोषणा की।
सीएम ने इन परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जलोग में 4.69 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन, सुन्नी में 3.71 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गृह रक्षा भवन और सुन्नी में 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय कोषागार भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 5.42 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कढारघाट से पलग सेरीकाडी सड़क, 4.29 करोड़ रुपए की लागत से मंढोड़घाट से जमोग वाया भरगन सड़क, 5.14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली शमलोह-मंढोड़घाट-अणु सड़क, 11.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली शाननघाटी दाड़गी-सोहल-काटल सड़क, 12.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली जलोग-गढेड़ी सड़क, 7.84 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बघार से जगेहड़ी सड़क, 10.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली खेल का चौरा से बागी सड़क, 12.22 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाली रुरगा-गवाही-रंगोल सड़क तथा 6.66 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली शड़ी से सनौला सड़क की आधारशिला रखी। उन्होंने बसंतपुर में 50.56 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बहुतकनीकी संस्थान, 25.16 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सुन्नी जलापूर्ति योजना के विस्तार कार्य, 2.66 करोड़ रुपए की लागत से कोलडैम से शकरोरी, बसंतपुर, पाहल व न्योट उठाऊ सिंचाई योजना चरण-1 तथा इसी योजना के 4.14 करोड़ रुपए की लागत से चरण-2 के संवर्धन कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने 3.72 करोड़ रुपए की लागत निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना घैनी के विस्तार कार्य तथा 2.04 करोड़ रुपए की लागत से सनौला और नौटी खड्ड के मध्य बनी विभिन्न पुरानी कूहलों के सुधार कार्य की आधारशिला रखी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here