Edited By Vijay, Updated: 28 Jan, 2023 11:30 PM
बीडीटीएस कार्यकारिणी प्रधान राकेश ठाकुर और कार्यकारिणी सदस्य शुक्रवार को सरकार एवं अदानी ग्रुप में बेनतीजा रही बैठक को लेकर शनिवार को सुन्हाणी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले।
बिलासपुर (अंजलि): बीडीटीएस कार्यकारिणी प्रधान राकेश ठाकुर और कार्यकारिणी सदस्य शुक्रवार को सरकार एवं अदानी ग्रुप में बेनतीजा रही बैठक को लेकर शनिवार को सुन्हाणी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले। प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 31 जनवरी को उन्हें शिमला में वार्ता के लिए बुलाया है। बीडीटीएस पदाधिकारियों ने कहा कि यदि अदानी ग्रुप अपनी जिद्द पर अड़ा है तो प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह अदानी ग्रुप की मनमानी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से दी जा रही बिजली-पानी की सप्लाई को बंद करे या इनकी लीज और लाइसैंस को भी रद्द करे।
वहीं जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ता रजनीश शर्मा ने कहा कि यदि अदानी ग्रुप अपनी जिद्द पर अड़ा है तो सरकार को चाहिए कि वह जनहित याचिका दायर करे या उनके द्वारा दायर की गई जनहित याचिका में मदद करे। उन्होंने कहा कि दोनों ही ट्रांसपोर्टर्ज यूनियनों के नेताओं को अपने आंदोलन में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को शामिल न कर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले की दोनों ही पार्टियों के विधायक इस मामले को लेकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अपनी पार्टी का झंडा लेकर चक्का जाम करके केंद्र और प्रदेश सरकार का विरोध करने में जुटे हैं लेकिन इन नेताओं की वजह से चक्का जाम करने पर एकत्रित भीड़ कानून का उल्लंघन करने का खमियाजा भुगत रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here