विधानसभा: 234 पंचायतें नशे के लिए अत्यधिक संवेदनशील, सीआईडी व विशेष पुलिस बल किया तैनात : सुक्खू

Edited By Kuldeep, Updated: 02 Dec, 2025 06:30 PM

tapovan 234 panchayats intoxication highly sensitive

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में नारकोटिक्स को-ऑर्डीनेशन सैंटर की छठी राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता तपोवन के विधानसभा परिसर में मंगलवार को की।

तपोवन (धर्मशाला) (जिनेश): मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में नारकोटिक्स को-ऑर्डीनेशन सैंटर की छठी राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता तपोवन के विधानसभा परिसर में मंगलवार को की। बैठक में प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और अधिक गति एवं दिशा देने के निर्देश दिए, ताकि प्रदेश से चिट्टा और सभी मादक पदार्थों को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के खात्मे के लिए प्रदेश की 234 अत्यधिक संवेदनशील पंचायतों में सीआईडी और पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा कि इन पंचायतों को नशामुक्त करने के लिए संबंधित डीसी को नशा निवारण समितियां गठित करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में नियमित तौर पर नारकोटिक्स को-ऑर्डीनेशन सैंटर की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश उपायुक्तों को दिए हैं। सुक्खू ने कहा कि सभी जिला प्रशासन को नशे से अर्जित की गई संपत्तियों की निशानदेही कर 10 दिसम्बर तक सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि राज्य सरकार द्वारा इन संपत्तियों को ध्वस्त किया जा सके।

सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार एंटी-चिट्टा अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रदेश में चिट्टा सूचना ईनाम योजना आरम्भ करने जा रही है तथा चिट्टा की सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का ईनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग 112 नंबर पर कॉल करके या नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दे सकते हैं। ईनाम 30 दिन के भीतर दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटर स्टेट अभियान भी नशे के खिलाफ चलाया चलाया जाएगा।

चिट्टा की तस्करी में 60 सरकारी कर्मचारी पाए गए संलिप्त
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि चिट्टा की तस्करी में 60 सरकारी कर्मचारी संलिप्त पाए गए हैं, जिनमें 15 पुलिस कर्मी शामिल हैं। इनमें से 5 को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि अन्य के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं चिट्टा तस्करी में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों का विवरण भी सरकार को 10 दिसम्बर तक भेजने को कहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एंटी चिट्टा वॉकथॉन जिला और सब डिवीजन स्तर पर भी आयोजित की जाएगी।

एनडीपीएस के तहत प्रदेश में आए 3 वर्षों में 5642 मामले
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5642 एनडीपीएस मामले दर्ज किए गए तथा 8216 गिरफ्तारियां एवं 36.657 किलो चिट्टा बरामद किया गया, जो पुलिस की सक्रियता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीआईटी एनडीपीएस लागू किया गया है। 46 कुख्यात तस्कर हिरासत में लिए गए और 48 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति भी जब्त की गई।

भाजपा के 10 हजार लोग रैली में आएंगे तो पुलिस मैदान में होगी रैली
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा की रैली में 10 हजार लोगों के आने की बात कही जा रही है। ऐसे में अगर 10 हजार लोग आएंगे तो भाजपा की रैली पुलिस मैदान धर्मशाला में करवाई जाएगी और यदि 3 हजार तक लोग आते हैं तो जोरावर मैदान में करवाने की अनुमित दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!