Edited By Vijay, Updated: 04 Aug, 2023 10:18 PM

कुल्लू जिला के तहत रघुपुर गढ़ की पहाड़ियों के आसपास दोपहर बाद बादल फटने की घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शी विक्रम, संजय व रूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रघुपुर गढ़ की पहाड़ियों के पास बहुत बड़ा धमाका हुआ और देखते ही देखते जिभी खड्ड में पानी...
बंजार (लक्ष्मण): कुल्लू जिला के तहत रघुपुर गढ़ की पहाड़ियों के आसपास दोपहर बाद बादल फटने की घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शी विक्रम, संजय व रूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रघुपुर गढ़ की पहाड़ियों के पास बहुत बड़ा धमाका हुआ और देखते ही देखते जिभी खड्ड में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया। जिभी खड्ड में जैसे ही बाढ़ आई तो जोर-जोर की आवाजें आने लगीं। पानी के साथ मलबा व लकड़ियां भी बह कर आईं। कुछ देर बाद बारिश थम गई। यदि लगातार बारिश होती तो तबाही का मंजर देखने को मिलता।
प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर लोगों को किया आगाह
जैसे ही जिभी खड्ड में जलस्तर बढ़ा तो प्रशासन ने एकाएक हाई अलर्ट जारी किया कि कोई भी व्यक्ति खड्ड के आसपास न जाए। यदि कोई जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खड्ड में जलस्तर बढ़ने से कुछ कॉटेज को खतरा पैदा हो गया है। वहीं इस स्थिति को देखते हुए एसडीएम हेम चंद्र वर्मा ने कहा कि नदी-नालों के आसपास रहने वाले व्यक्ति सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि रघुपुर गढ़ के आसपास की पहाड़ियों में बादल फटने का समाचार मिला है, लेकिन नुक्सान का कोई समाचार नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here