बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया सैनिटाइजेशन का कार्य

Edited By prashant sharma, Updated: 18 Jan, 2022 01:17 PM

city council started work of sanitization due to increasing corona infection

कोरोना महामारी की तीसरी लहर चरम पर है। जिला सिरमौर में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते नगर परिषद ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया है।

नाहन (दलीप) : कोरोना महामारी की तीसरी लहर चरम पर है। जिला सिरमौर में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते नगर परिषद ने सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया है। शहर में नगर परिषद की 3 टीमों को शहर में सैनिटाइजेशन के कार्य के लिए लगाया गया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। जिसके मद्देनजर नगर परिषद इन दिनों शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया है कि नगर परिषद ने 3 टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन के लिए लगाई है जबकि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति के घर व आसपास के माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में अलग से सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को दवाइयां व अन्य सामान उपलब्ध करवाने के लिए भी नगर परिषद ने अपने कर्मचारी तैनात किए हैं, ताकि किसी भी प्रकार से कोई समस्या न आए। गौरतलब है कि जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव मामले वर्तमान में 1240 हो गए हैं। बीते 2 सप्ताह के भीतर जिला सिरमौर में 1000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!