Edited By Kuldeep, Updated: 17 Nov, 2025 04:39 PM

पुलिस की एसआईयू टीम ने लालसिंगी में कार सवार दंपति से 3.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
ऊना (विशाल): पुलिस की एसआईयू टीम ने लालसिंगी में कार सवार दंपति से 3.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी अमित यादव ने बताया कि एसआईयू टीम ने एएसआई कमलदेव की अगुवाई में लालसिंगी में कार को चैकिंग के लिए रोका। चैकिंग के दौरान 3.47 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इस सन्दर्भ में आरोपी कार चालक दीपक कुमार निवासी रसुलपुर कलां तहसील नकोदर जिला जालंधर पंजाब हाल रिहायश लालसिंगी व उसकी पत्नी सुमन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।