Edited By Kuldeep, Updated: 08 Nov, 2025 09:49 PM

धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में शनिवार को छुट्टी होने की वजह से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बाजार में श्रद्धालुओं की काफी चहल-पहल रही।
चिंतपूर्णी (राकेश): धार्मिक शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में शनिवार को छुट्टी होने की वजह से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बाजार में श्रद्धालुओं की काफी चहल-पहल रही। शनिवार को लगभग 15,000 के करीब श्रद्धालुओं ने मां की पावन पिंडी के दर्शन किए। दोपहर तक श्रद्धालुओं की डबल लाइन संतोष होटल तक पहुंच गई थी। लाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंदिर न्यास के सुरक्षा कर्मचारियों को काफी कसरत करनी पड़ी।
मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए गए। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था के साथ साफ-सफाई का भी विशेष इंतजाम किया गया था। मंदिर परिसर से लेकर बाबा श्री माई दास सदन तक पूरे मंदिर मार्ग क्षेत्र बाजार में श्रद्धालुओं की चहल-पहल से व्यापारी वर्ग उत्साहित रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमराें से निगरानी की गई।
बुजुर्गों व अन्य श्रद्धालुओं ने सुगम दर्शन प्रणाली के तहत दर्शन किए। इस संबंध में मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करना ही मंदिर न्यास का प्रथम उद्देश्य व लक्ष्य है और उसे सुनिश्चित करने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं।