Edited By Vijay, Updated: 13 Dec, 2025 04:28 PM

विश्व विख्यात धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी के दरबार में दिसम्बर महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी होने पर भक्तों की काफी चहलपहल रही।
चिंतपूर्णी (राकेश): विश्व विख्यात धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी के दरबार में दिसम्बर महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी होने पर भक्तों की काफी चहलपहल रही। हालांकि मौसम में ठंडक होने के कारण श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। शनिवार को दोपहर 2 बजे तक श्रद्धालुओं की डबल लाइन संतोष होटल तक जा पहुंची थी। लगभग 13000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी की पावन पिंडी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रखी गई थी। भीड़ को देखते हुए गेट नंबर-1,2,3 में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। कई श्रद्धालुओं ने सुगम दर्शन प्रणाली के तहत लिफ्ट मार्ग से दर्शन किए। हरियाणा से आए श्रद्धालु मनप्रीत ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दूसरी बार मां चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेकने पहुंचे हैं और मां के दर्शनों को लेकर काफी उत्साहित हैं।
मंदिर परिसर से लेकर बाबा श्री माई दास सदन तक संपूर्ण बाजार क्षेत्र में श्रद्धालुओं की चहल-पहल से व्यापारी वर्ग उत्साहित रहा। इस संबंध में मंदिर अधिकारी अजय मंडियाल ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व लाइन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व अन्य सुविधाओं को धरातल पर सुनिश्चित करने हेतु सभी विभागों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।