Himachal: बर्थडे पार्टी के बीच हंगामा, चाची ने भतीजे के घर में घुसकर मचाया तांडव

Edited By Vijay, Updated: 20 Jul, 2025 11:45 AM

chaos during birthday party aunt entered nephew s house and created havoc

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत जगतखाना गांव में एक युवक के घर जन्मदिन की खुशियां उस समय हंगामे में बदल गईं, जब घरेलू विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया।

कुल्लू (शम्भू): हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत जगतखाना गांव में एक युवक के घर जन्मदिन की खुशियां उस समय हंगामे में बदल गईं, जब घरेलू विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। घर की ही महिला सदस्य पर युवक और उसकी मां से मारपीट करने, तोड़फोड़ मचाने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना के बाद पीड़ित ने ब्रौ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता रोहित (24) पुत्र स्वर्गीय रमेश कुमार  निवासी गांव जगतखाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर पर जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। इसी दौरान उसकी चाची पुष्पा अचानक घर में आ घुसी और बिना किसी उकसावे के गाली-गलौच करने लगी। रोहित के अनुसार, चाची ने उसकी मां से भी धक्का-मुक्की की और देखते ही देखते मारपीट शुरू कर दी।

रोहित ने दावा किया कि महिला ने उसके पास रखा लगभग 17 हजार रुपए की कीमत वाला मोबाइल फोन भी तोड़ डाला। यही नहीं, जाते समय उसने घर को आग लगाने की धमकी दी और जान से मारने की चेतावनी दी। मामला यहीं नहीं थमा, कुछ देर बाद महिला कथित रूप से ईंट-पत्थर बरसाने लगी, जिससे घर की छत और आसपास का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ।

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ। इसके बाद रोहित ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी संजीव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!