Edited By Jyoti M, Updated: 30 Jul, 2025 10:45 AM

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है। भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ताजा घटनाक्रम में, चंबा-तीसा मुख्य मार्ग कंदला नाले के पास अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड) के कारण बंद हो गया है। इससे इस मार्ग पर यातायात पूरी...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है। भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ताजा घटनाक्रम में, चंबा-तीसा मुख्य मार्ग कंदला नाले के पास अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड) के कारण बंद हो गया है। इससे इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है, और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण कंदला नाले का जलस्तर अचानक बहुत बढ़ गया, जिससे नाले में सैलाब आ गया। इस सैलाब के साथ भारी मात्रा में मलबा और पत्थर भी सड़क पर आ गए, जिसके कारण मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। सड़क बंद होने से तीसा घाटी का जिला मुख्यालय चंबा से संपर्क टूट गया है।
स्थानीय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क से मलबा हटाने के लिए मशीनरी मौके पर भेज दी है। हालांकि, लगातार बारिश और नाले में पानी का तेज बहाव होने के कारण सड़क खोलने के काम में दिक्कतें आ रही हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें या मार्ग खुलने तक यात्रा टाल दें। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित रहें।