चिंतपूर्णी में 22 मार्च से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र मेले, सड़क पर लंगर लगाने की नहीं होगी अनुमति

Edited By Vijay, Updated: 04 Mar, 2023 05:02 PM

chaitra navratri fairs to begin in chintpurni from march 22

विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में 22 से 30 मार्च तक होने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को बाबा श्री माई दास सदन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने की।

चिंतपूर्णी (सुनील): विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में 22 से 30 मार्च तक होने वाले चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को बाबा श्री माई दास सदन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने की। बैठक में एसडीएम अम्ब विवेक महाजन, मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी शम्मी राज व अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मेले में कैसी व्यवस्था रहेगी, इसके बारे में सुझाव लेकर मेले के प्रबंधों के बारे में निर्णय लिए गए। 

मेले में लागू रहेगी धारा 144, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्र मेले में मुख्य रूप से लंगर लगाने को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। सड़क के आमने-सामने दोनों तरफ लंगर लगाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा सड़क पर लंगर नहीं लगाया जा सकेगा और लंगर संस्थाओं को मंदिर न्यास द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा 10 हजार रुपए धरोहर राशि और 10 हजार रुपए लंगर फीस जमा करवानी होगी। इसके अलावा न्यास द्वारा गठित कमेटी लंगर स्थल का निरीक्षण कर लंगर लगाने की परमिशन देगी। मेले में धारा 144 लागू रहेगी। इसके अलावा मंदिर में नारियल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। ढोल-नगाड़े व चिमटा बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि 200 पुलिस जवान, 200 होमगार्ड के जवान और 50 महिला आरक्षी मेले में व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किए जाएंगे। 

सुलभ इंटरनैशनल को अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाने के निर्देश 
एसडीएम अम्ब मेला अधिकारी होंगे और डीएसपी अम्ब वसुधा सूद पुलिस मेला अधिकारी होंगी। मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सुलभ इंटरनैशनल को अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम अम्ब ने बताया कि सुलभ वालों को मैड़ी मेले की सफाई का जिम्मा भी सौंपा हुआ है जहां सफाई व्यवस्था बहुत ही बेहतर देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि मेले में विद्युत जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी को बेहतर व्यवस्था बनाने के आदेश जारी किए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!