Edited By Vijay, Updated: 25 Dec, 2025 01:21 PM

कांगड़ा के बगली रोड पर आज सुबह एक अखबार विक्रेता के साथ शरारत का मामला सामने आया है। अज्ञात शरारती तत्वों ने विक्रेता की हजारों अखबारों को सड़क पर बिखेर दिया और उनमें आग लगा दी।
कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा के बगली रोड पर आज सुबह एक अखबार विक्रेता के साथ शरारत का मामला सामने आया है। अज्ञात शरारती तत्वों ने विक्रेता की हजारों अखबारों को सड़क पर बिखेर दिया और उनमें आग लगा दी। सुबह के वक्त हुई इस घटना से अखबार एजैंसी को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है।
अखबार एजैंसी के मालिक मनीष ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एजैंसी मटौर-बगली रोड पर स्थित है। रोज की तरह जब वे सुबह करीब 4:30 बजे वहां पहुंचे तो मंजर देखकर हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि सड़क पर हर तरफ अखबारें बिखरी हुई थीं और कुछ हिस्सों में आग लगी हुई थी। मनीष के मुताबिक विभिन्न समाचार पत्रों की करीब 1000 प्रतियां वहां रखी थीं, जिन्हें सड़क पर फैला दिया गया था। सड़क पर बिखरी अखबारों के ऊपर से वाहन गुजर जाने के कारण सारी अखबारें खराब हो गईं और बेचने योग्य नहीं रहीं।
पीड़ित ने इस घटना की सूचना तुरंत कांगड़ा थाना में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास एक एटीएम स्थापित है, लेकिन आज छुट्टी का दिन होने के कारण उसका सीसीटीवी कैमरा तत्काल नहीं देखा जा सका। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा और आरोपियों की पहचान होने पर अगली कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।