Edited By Vijay, Updated: 27 May, 2023 11:51 PM

पूर्व सैनिक द्वारा उत्तराखंड की एक यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री देकर पावर कार्पोरेशन में कनिष्ठ अभियंता की नौकरी हासिल करने का मामला दर्ज हुआ है। भूतपूर्व सैनिक ने सेना कोटे की आरक्षित नौकरी के लिए जाली प्रमाण पत्र दिया और इसका खुलासा तब हुआ जब...
शिमला (संतोष): पूर्व सैनिक द्वारा उत्तराखंड की एक यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री देकर पावर कार्पोरेशन में कनिष्ठ अभियंता की नौकरी हासिल करने का मामला दर्ज हुआ है। भूतपूर्व सैनिक ने सेना कोटे की आरक्षित नौकरी के लिए जाली प्रमाण पत्र दिया और इसका खुलासा तब हुआ जब भूतपूर्व सैनिक द्वारा अपनी ज्वाइनिंग के समय दी गई डिग्री की पावर कार्पाेरेशन द्वारा वैरीफिकेशन करवाई गई। न्यू शिमला पुलिस थाना में लिखित शिकायत में जितेंद्र ठाकुर विजिलैंस ऑफिसर एचपी पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड बीसीएस ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक रोजगार प्रकोष्ठ हमीरपुर की सिफारिश पर अनुबंध के आधार पर कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) भूतपूर्व सैनिक (एससी) श्रेणी के लिए आरक्षित के पद की पेशकश की। राकेश कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम धरांडा डाकघर मेरामासीत तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने 31 जनवरी, 2023 को एचपीपीसीएल में निदेशक (कार्मिक), एचपीपीसीएल हिमफैड बिल्डिंग, बीसीएस न्यू शिमला में ज्वाइन किया।
एचपीपीसीएल ने महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, ब्लॉक पोखरा जिला पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के कुलसचिव से राकेश कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के समय इस कार्यालय में प्रस्तुत इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में आवश्यक योग्यता प्रमाण पत्र/डिप्लोमा को सत्यापित करने के लिए लिखा, जिस पर कुलसचिव ने इस कार्यालय को सूचित किया कि राकेश कुमार पुत्र रोशन लाल (पंजीकरण आईडी ए17104027) ने उनके विश्वविद्यालय से इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग कार्यक्रम में डिप्लोमा नहीं किया है और उनके द्वारा प्रस्तुत विश्वविद्यालय के दस्तावेज फर्जी हैं। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here