Edited By Vijay, Updated: 15 Sep, 2019 08:08 PM

शनिवार को चमेरा डैम में सवारियों सहित डूबी गाड़ी का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि प्रशासन ने सर्च ऑप्रेशन जारी रखा है। दिनभर डैम में सर्च ऑप्रेशन चलता रहा और वहां पर मौजूद लोगों की डैम पर निगाहें लगी रहीं कि डैम से गाड़ी सहित लोगों को...
सलूणी: शनिवार को चमेरा डैम में सवारियों सहित डूबी गाड़ी का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि प्रशासन ने सर्च ऑप्रेशन जारी रखा है। दिनभर डैम में सर्च ऑप्रेशन चलता रहा और वहां पर मौजूद लोगों की डैम पर निगाहें लगी रहीं कि डैम से गाड़ी सहित लोगों को गोताखोर निकालने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इतना जरूर हुआ कि गोताखोर डैम से गाड़ी की नंबर प्लेट निकालने में सफल हुए, जिसका अस्थायी नंबर पी.बी. 06टी-2019 है। इससे डैम में डूबी गाड़ी के लिंक जुड़े हो सकते हैं।

गुरदासपुर के आर.टी.ओ. कार्यालय में पंजीकृत है कार
पुलिस ने डैम से निकाली नंबर प्लेट का सत्यापन किया तो उक्त गाड़ी जिला गुरदासपुर के आर.टी.ओ. कार्यालय में पंजीकृत पाई। पुलिस आर.टी.ओ. कार्यालय गुरदासपुर से संपर्क साधे हुए है और डैम में सर्च ऑप्रेशन जारी है। एस.पी. चम्बा डॉ. मोनिका ने बताया कि पुलिस को डैम से एक गाड़ी की नंबर प्लेट बरामद हुई है जिसका नंबर पी.बी. 06टी-2019 है और उक्त गाड़ी गुरदासपुर आर.टी.ओ. कार्यालय में पंजीकृत है जबकि दूसरे दिन भी डैम में गाड़ी व डूबे लोगों का कोई सुराग नहीं लगा है और कोशिश जारी है।