Edited By Vijay, Updated: 09 Jul, 2025 04:18 PM

कुल्लू जिला के तहत नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलाें भांग के पाैधे और चिट्टा बरामद किया है।
कुल्लू (संजीव): कुल्लू जिला के तहत नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलाें भांग के पाैधे और चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना कुल्लू की टीमों द्वारा गश्त के दौरान छिछम, भुरखू डुघ व पधरू थाच में अवैध रूप से उगाए गए लगभग 59,000 भांग के पौधों को बरामद कर नष्ट किया गया है। इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत 4 अलग-अलग मामले दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।
दूसरे मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार एक हाेटल में दबिश दी, जिसके कमरा नंबर 108 में माैजूद गगन दीप सिंह (21) पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नंबर-2, साराफा बाजार तहसील अमलोह जिला फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) के कब्जे से 3.550 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया गया है। इस संदर्भ में आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली मे धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के उपरांत बरामद नशा की खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। मामले में आगामी जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक