Edited By Vijay, Updated: 13 Aug, 2022 09:43 PM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में 76 मॉडल हैल्थ वैलनैस सैंटर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित करने को मंजूरी प्रदान की गई। इन वैलनैस सैंटरों के लिए स्टाफ नर्सों के 152 पदों और महिला हैल्थ वर्कर्ज...
शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में 76 मॉडल हैल्थ वैलनैस सैंटर-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित करने को मंजूरी प्रदान की गई। इन वैलनैस सैंटरों के लिए स्टाफ नर्सों के 152 पदों और महिला हैल्थ वर्कर्ज कार्यकर्ताओं के 76 पदों को सृजित कर अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने किन्नौर जिला की पूह तहसील में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए स्पीलो में पटवार वृत्त खोलने का निर्णय लिया। बैठक में बिलासपुर जिला की सदर तहसील के शिकरोहा में पटवार वृत्त व मंडी जिला की चच्योट तहसील के अंतर्गत केलोधार में कानूनगो वृत्त सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा में लोक निर्माण विभाग के 2 नए अनुभाग (सिविल एवं विद्युत) सृजित करने एवं इनमें आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया। बैठक में राज्य निर्वाचन विभाग में निर्वाचन कानूनगो के 10 पदों को अनुबंध आधार पर भरने का निर्णय लिया गया।
इन स्कूलों में शुरू होंगी नॉन मेडिकल व वाणिज्य कक्षाएं
बैठक में कांगड़ा जिला के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाली तथा सोलधा में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) आरम्भ करने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमनी तथा त्रिलोकपुर में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने और विभिन्न श्रेणियों के 11 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोशाल, जगतसुख और नाथन में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने और प्रवक्ताओं के 7 पद सृजित कर भरने को मंजूरी प्रदान की। बैठक में ऊना जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कध में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने और 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
नागरिक अस्पताल बंजार अपग्रेड, 35 पद भरेंगे
बैठक में कुल्लू जिला के नागरिक अस्पताल बंजार को 100 बिस्तर क्षमता के नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इस अस्पताल के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 35 पदों को सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मंडी जिला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र पुराना बाजार तहसील सुन्दरनगर को 10 बिस्तर क्षमता के आयुर्वेदिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 10 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता बढ़ाया
मंत्रिमंडल ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तहत खिलाड़ियों को प्रदान किए जाने वाले दैनिक भत्ते को राज्य के भीतर वर्तमान में दिए जाने वाले 120 से बढ़ाकर 240 रुपए प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी और राज्य के बाहर 200 से बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी करने का निर्णय लिया। बैठक में कांगड़ा जिला के प्रारम्भिक शिक्षा खंड पालमपुर, नगरोटा बगवां और भवारना को विभाजित कर क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए धीरा में नया प्रारम्भिक शिक्षा खंड खोलने को अनुमति प्रदान की गई।
कांगड़ा के डाडासीबा व सोलन के पट्टा में खुलेगा नया विकास खंड
बैठक में कांगड़ा जिला के डाडासीबा में नया विकास खंड कार्यालय खोलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 14 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने सोलन जिला के पट्टा में नया विकास खंड कार्यालय खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 14 पद सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here