Edited By Vijay, Updated: 19 Nov, 2024 02:47 PM
स्वारघाट व आसपास के क्षेत्रों के लोग आजकल अपराधियों और गुंडों से ज्यादा सांडों से डर रहे हैं। स्वारघाट व आसपास के क्षेत्रों में विचरण कर रहे ये सांड किसी न किसी पर हमला कर घायल कर रहे हैं।
स्वारघाट (रोहित): स्वारघाट व आसपास के क्षेत्रों के लोग आजकल अपराधियों और गुंडों से ज्यादा सांडों से डर रहे हैं। स्वारघाट व आसपास के क्षेत्रों में विचरण कर रहे ये सांड किसी न किसी पर हमला कर घायल कर रहे हैं। मंगलवार सुबह भी एक सांड ने लोक निर्माण विभाग में कार्यरत एक बेलदार पर हमला कर उसे बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। अगर स्थानीय दुकानदार वहां नहीं होता तो सांड बेलदार को मौके पर ही मौत के घाट उतार देता। सांड के हमले में घायल बेलदार को एम्स बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बन गया है।
जानकारी के अनुसार हरबंस लाल पुत्र बग्गू राम निवासी गांव तियुन, डाकघर स्वारघाट व तहसील श्रीनयना देवी जी निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट में बेलदार के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में लोक निर्माण विभाग के स्वारघाट विश्राम गृह में रात्रि ड्यूटी करता है। मंगलवार सुबह हरबंस लाल अपनी ड्यूटी के समय विश्राम गृह के गेट पर खड़ा था तो स्वारघाट की तरफ से आ रहे सांड ने उस पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। सांड ने उसे अपने सींगों से बुरी तरह से पटककर जमीन पर गिरा दिया।
हरबंस लाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में फर्नीचर की दुकान करने वाला रमीज मोहम्मद मौके पर पहुंचा, जिसने हरबंस लाल को सांड के चंगुल से बचाया और उसे अपने वाहन में सीएचसी स्वारघाट पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स बिलासपुर ले जाया गया है। सांड ने हरबंस लाल के सिर ओर पेट में अपने सींगों से हमला किया है। बता दें कि इससे पहले भी ये सांड कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here