Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jul, 2025 07:39 PM

बग्गी-सुंदरनगर की बीबीएमबी नहर में शुक्रवार रात डूबे 2 युवकों की तलाश रविवार शाम तक जारी रही। एनडीआरएफ, पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की अथक कोशिशों के बावजूद दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
बग्गी (बबलू): बग्गी-सुंदरनगर की बीबीएमबी नहर में शुक्रवार रात डूबे 2 युवकों की तलाश रविवार शाम तक जारी रही। एनडीआरएफ, पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की अथक कोशिशों के बावजूद दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया। हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे का है, जब 3 दोस्त नहर किनारे पैरापिट पर बैठकर हरदीप सिंह की शादी की 9वीं सालगिरह की पार्टी मना रहे थे। मृतकों में शामिल आशीष गौतम पंजगाईं जिला बिलासपुर और सुधीर पुराना बाजार निवासी सुंदरनगर शनिवार रात अपने मित्र हरदीप सिंह लोहारा के साथ पार्टी में शामिल हुए थे।
पार्टी के दौरान सुधीर ने मजाक में नहर में छलांग लगाने की बात कही। दोस्तों ने मना किया, लेकिन कुछ देर बाद उसने नहर में छलांग लगा दी। दोस्त को डूबता देख आशीष गौतम ने भी नहर में कूदकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का तेज बहाव और अंधेरे के कारण दोनों ही पानी की धारा में बह गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन धनोटू की टीम रात को ही घटनास्थल पर पहुंची। शनिवार सुबह से एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑप्रेशन शुरू किया, जो रविवार देर शाम तक जारी रहा। सैंकड़ों मीटर तक नहर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल पाई।