Edited By Vijay, Updated: 04 Mar, 2025 10:04 PM

दोस्ती के त्रिकोणीय फेर में मारे गए अप्पर अरनियाला निवासी हरदीप उर्फ जिया का शव मंगलवार सुबह पंजाब के आनंदपुर के पास गम्भीरपुर गांव में नहर में मिला।
ऊना (विशाल): दोस्ती के त्रिकोणीय फेर में मारे गए अप्पर अरनियाला निवासी हरदीप उर्फ जिया का शव मंगलवार सुबह पंजाब के आनंदपुर के पास गम्भीरपुर गांव में नहर में मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा भेज दिया। शव मिलने के बाद ऊना में शोक की लहर छा गई और काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि 23 फरवरी को एक किशोरी सहित कुल 4 आरोपियों ने जिया के साथ मारपीट करने के बाद उसकी बैल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी थी और बाद में शव को नहर में फैंक दिया था। इसके बाद वह फरार हो गए थे। जिया के कत्ल से पहले बनाई 38 सैकेंड की वीडियो जब वायरल हुई तब उसके अगवा होने का शक हुआ। इसके बाद 26 फरवरी को जिया के पिता निरंजन सिंह ने पुलिस के पास पहुंचकर किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद एसएचओ सदर गौरव भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस टीम ने मेहनत करते हुए 2 दिन में ही चारों आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन शव बरामद नहीं हो पा रहा था।
आरोपियों ने कत्ल करने के बाद खून से सने कपड़े अजोली में खेतों में फैंक दिए थे और इसके बाद शव को ब्रह्मपुर में नहर में फैंक दिया था। पुलिस ने इस आधार पर कपड़े भी बरामद किए और गोताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम की सहायता से शव की तलाश भी शुरू कर दी। मंगलवार को शव बरामद होने में सफलता हासिल हुई। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने जिया का शव बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here