Edited By Vijay, Updated: 20 Aug, 2023 08:56 PM

हिमाचल बीते एक माह से प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। इस आपदा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में काफी चिंतित हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पीटरहॉफ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि....
शिमला (हैडली): हिमाचल बीते एक माह से प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। इस आपदा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में काफी चिंतित हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पीटरहॉफ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश की त्रासदी को संजीदगी से लिया है और मदद के तौर पर आज ही 200 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है जो सोमवार को प्रदेश सरकार के खाते में पहुंच जाएगी। इससे पूर्व 822 करोड़ की कुल राशि प्रदेश के लिए जारी की गई है, लेकिन कुछ आपत्तियां थीं जो अब क्लीयर हो चुकी हैं। उसके बाद अभी तक 189 करोड़ रुपए प्रदेश को मिल चुका है। जैसे ही और आपत्तियां क्लीयर होंगी वैसे ही और पैसा प्रदेश के खाते में आ जाएगा। इसके अलावा 2700 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत जारी कर दिए गए हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं कि आप हमें समस्या बताएं उसका समाधान मिलेगा और आप जितना पैसा मांगेंगे, उतना दिया जाएगा लेकिन इसे खर्च करें उसके बाद और मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही नहीं, नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर सभी ने हिमाचल के लिए गंभीरता के साथ कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश के सभी सांसद आपदा में देंगे सांसद निधि का पैसा
नड्डा ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश के सभी सांसद हिमाचल सरकार के साथ हैं और केंद्र से इस विषय का मामला गंभीरता से उठा रहे हैं जिसका केंद्र ने संज्ञान भी लिया है और आपदा राशि जारी की है। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद अपना सारा सांसद निधि का पैसा हिमाचल प्रदेश की आपदा के लिए देंगे।
मुख्यमंत्री को दिया हर प्रकार की आर्थिक मदद का आश्वासन
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हर चीज में राजनीति हो रही है जो सही नहीं है। यह राजनीति का विषय नहीं है यह मानवता का विषय है और इसमें सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की आॢथक मदद चाहिए तो केंद्र हिमाचल प्रदेश के लिए कोई कमी नहीं रखेगा। केंद्र सरकार हर पहलू पर हिमाचल की मदद कर रहा है और आगे भी करेगा। अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो वे स्वयं मुझसे बात कर सकते हैं।
प्रदेश में किसी प्रकार की नहीं आने दी जाएगी कमी
नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रिलीफ मैनुअल फंड के बारे में भी चर्चा की है और इसमें भी हम किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। हिमाचल में राज्य आपदा को लेकर टीम आई थी जो अपनी रिपोर्ट केंद्र ले गई है और हिमाचल के प्रशासन ने भी कई सुझाव दिए हैं, जिस पर हम कार्य करेंगे। केंद्र सरकार हर तरह की मदद दे रही है जिसके तहत एनडीआरएफ की 20 टीमें, आईटीबीपी की 2 टीमें, 3 हैलीकॉप्टर फोर्स हिमाचल के राहत कार्य में सहयोग के लिए पहुंचे हैं। हैलीकॉप्टर के माध्यम से लगभग 1000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है।
शिव बावड़ी पर जाकर नड्डा ने लिया जायजा, प्रभावितों से मिले
जेपी नड्डा ने भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण शिमला के समरहिल स्थित शिव बावड़ी में भारी नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने त्रासदी में दिवंगत लोगों के परिवारजनों के साथ मुलाकात भी की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद प्रो. सिकंदर कुमार व भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष कमलजीत सूद सहित अन्य मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here