Edited By prashant sharma, Updated: 16 Sep, 2021 04:47 PM

जय जवान जय किसान का नारा अगर किसी ने सही मायने में बुलंद किया है तो वह है भारतीय जनता पार्टी ने किया हैं। यह बात आज प्रदेश की सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने माता श्री नयना देवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
बिलासपुर (मुकेश गौतम) : जय जवान जय किसान का नारा अगर किसी ने सही मायने में बुलंद किया है तो वह है भारतीय जनता पार्टी ने किया हैं। यह बात आज प्रदेश की सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने माता श्री नयना देवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। आज उन्होंने संक्रांति के पावन उपलक्ष पर माता श्री नैना देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता की चुनरी एवं प्रसाद भेंट किया गया। सरवीण चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां पर देश के फौजियों को वन रैंक वन पैंशन दी, अगर शहीद हो जाएं तो उनके पार्थिव शरीर उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की। इसके अलावा किसानों के हित में कई अनगिनत बेहतर योजनाएं अगर किसी ने लागू की है, उनके अकाऊंट में सीधा पैसा अगर किसी ने भेजा है तो वह भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है।
उन्होंने कहा कि जब जब भी केंद्र में भाजपा की सरकार रही चाहे उसका नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया हो या नरेंद्र मोदी ने किया हो किसानों और जवानों के हित में कई अहम फैसले लिए गए हैं और आने वाले समय में किसानों को इस बात का एहसास होगा कि मोदी से बढ़कर कोई भी प्रधानमंत्री उनका हितैषी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि माता का यह दरबार पूरे विश्व में मशहूर है और हर कोई यहां पर माता की पूजा अर्चना करने के लिए आना चाहता है और उसी कड़ी में वह भी आज माता के दरबार में पहुंची है पूजा-अर्चना की है और उन्हें यहां पर आत्म शांति महसूस हुई है, माता रानी सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here