Edited By Vijay, Updated: 03 Dec, 2025 07:19 PM

सुबाथू छावनी स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में बुधवार को कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज सेना में शामिल जवानों द्वारा स्टेशन कमांडिंग अधिकारी ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा को सलामी देकर किया गया।
सुबाथू (निखिल): सुबाथू छावनी स्थित 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के सलारिया स्टेडियम में बुधवार को कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आगाज सेना में शामिल जवानों द्वारा स्टेशन कमांडिंग अधिकारी ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा को सलामी देकर किया गया। सेना केंद्र के धर्म गुरु ने सेना में शामिल हुए अग्निवीर के छठे बैच के 400 जवानों को देश की सुरक्षा की कसम दिलवाई। अग्निवीर जवान भारतीय सेना की प्रतिष्ठित 1/4 गोरखा राइफल्स की इकाइयों में शामिल होंगे, जिसका 200 वर्षों से अधिक का गौरवशाली इतिहास वीरता और बलिदान से परिपूर्ण है।
ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा ने परेड की समीक्षा की और जवानों से भारतीय सेना की सर्वोत्तम परंपराओं को बनाए रखने तथा राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होेंने जवानों को बधाई देते हुए कहा की जब वे राष्ट्र सेवा के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तब ट्रेनिंग के दौरान 31 हफ्तों का कठिन प्रशिक्षण उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से हर प्रकार की चुनौती से लड़ने के लिए मददगार सिद्ध होगा। पाइप बैंड समेत अन्य प्रस्तुतियों ने समारोह की भव्यता को बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन पीटी प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें अग्निवीरों ने फुर्ती, शक्ति और फिटनैस का उत्कृष्ट परिचय दिया। समारोह में सेवारत अधिकारी, पूर्व सैनिक तथा पासिंग आऊट कोर्स के परिजन मौजूद रहे।
