विधायक राजेंद्र राणा ने जन्मदिन के बहाने दिखाई अपनी जमीनी पकड़, विरोधियों के लिए खड़ी की नई चुनौती

Edited By Vijay, Updated: 06 Apr, 2022 06:57 PM

birthday of mla rajender rana

बुधवार को भारी आतिशबाजी के बीच हमीरपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत कुठेड़ा में सुजानुपर के विधायक राजेंद्र राणा के जन्मदिन की खूब धमाल रही। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फूलमालाओं से लदे विधायक राणा की रणसिंगे की रणभेरियों व सज्जीले ढोलियों की टोलियों...

सुजानपुर (ब्यूरो): बुधवार को भारी आतिशबाजी के बीच हमीरपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत कुठेड़ा में सुजानुपर के विधायक राजेंद्र राणा के जन्मदिन की खूब धमाल रही। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ फूलमालाओं से लदे विधायक राणा की रणसिंगे की रणभेरियों व सज्जीले ढोलियों की टोलियों के साथ समारोह स्थल में हुई जोरदार एंट्री ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। विधानसभा क्षेत्र को अपना घर व कार्यकर्ताओं को परिवार का सदस्य मानने वाले राणा के जन्मदिन के अवसर को खास बनाते हुए कार्यकर्ताओं ने जहां उन्हें चांदी का मुकुट लगाकर सम्मानित किया, वहीं राणा ने भी इस मौके का लाभ उठाते हुए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का टोपी, शॉल व पटके पहनाकर अभिनंदन करते हुए जन्मदिन समारोह की परंपरा को ही नया रूप दे डाला।
PunjabKesari, MLA Sujanpur Image
 
राणा की सियासी कार्यशैली की निरंतरता व प्रभाव अन्य क्षेत्रों पर भी हावी-प्रभावी होता हुआ इस बात से माना जा सकता है कि जन्मदिन की बेला पर हमीरपुर व ऊना तक के नेता समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने तो अपने संबोधन में यहां तक कह डाला कि आने वाला समय राजेंद्र राणा का है, जिसको सुजानपुर की जनता ने अभी से तय कर लिया है।
PunjabKesari, MLA Sujanpur Image

कुल मिलाकर विधायक राणा का जन्मदिन समारोह जहां एक ओर विरोधियों के हौसलों को नई चुनौती दे गया, वहीं दूसरी ओर समारोह के बहाने राणा की जुझारू टीम यह साबित करने में भी सफल रही कि विधायक राणा सुजानपुर की स्थानीय सियासत में अभी भी अपना एक स्थान व मुकाम रखते हैं। राणा की लोकप्रियता को बताने व जताने के बहाने जहां यह समारोह एक तरह से शक्ति प्रदर्शन कर रहा था, वहीं दूसरी ओर राणा की जमीनी पकड़ को भी बयान कर रहा था। 
PunjabKesari, MLA Sujanpur Image

इस समारोह के मंच संचालन का जिम्मा कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर स्वयं कर रहे थे जबकि जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार,हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन और प्रवक्ता अभिषेक राणा,भोरंज के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल, कुटलैहड़ के प्रदेश कांग्रेस सचिव देवेंद्र भुट्टो, ज़िला परिषद आशा देवी, बीडीसी नीलम कुमारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, ज़िला कांग्रेस महासचिव जोगिंदर ठाकुर, डॉ. अशोक राणा, पूर्व प्रधान अमन जसवाल, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रधान किशोरी लाल, उपप्रधान राकेश कुमार, ज़िला इंटक अध्यक्ष बुद्धि सिंह, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव उर्फ मोना कांग्रेस जिला सेवादल अध्यक्ष मदन लाल कौंडल के साथ जिला के आसपास के क्षेत्रों के कई दिग्गज कांग्रेसी मौजूद रहे।
PunjabKesari, MLA Sujanpur Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!