Edited By Kuldeep, Updated: 06 Oct, 2025 07:19 PM

एम्स बिलासपुर में एमबीबीएस कर रही बाहरी राज्य की युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक ने शादी करने का झांसा देकर करीब 2 माह पूर्व उसे चंडीगढ़ बुलाया।
बिलासपुर (विशाल): एम्स बिलासपुर में एमबीबीएस कर रही बाहरी राज्य की युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक ने शादी करने का झांसा देकर करीब 2 माह पूर्व उसे चंडीगढ़ बुलाया। एक होटल में उसकी रजामंदी के बिना शारीरिक संबंध बनाए व उसका वीडियो भी बनाया। बाद में धमकियां दीं। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि इस शिकायत पर सदर पुलिस थाना में केस दर्ज कर आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया गया है व नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।