Edited By Jyoti M, Updated: 25 Nov, 2024 11:04 AM
भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डंगार के हरितल्याड़गर के पास एक साधु कार से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नैशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर देर शाम करीब 7 बजे हुआ।
भराड़ी, (राकेश): भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डंगार के हरितल्याड़गर के पास एक साधु कार से टकरा गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नैशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर देर शाम करीब 7 बजे हुआ।
हमीरपुर की तरफ से आ रही कार जब हरितल्याड़गर के पास पहुंची तो अचानक सड़क किनारे झाड़ियों से एक साधु निकला और कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साधु की मौके पर ही मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here