Edited By Kuldeep, Updated: 01 Dec, 2024 04:10 PM
महिला पुलिस थाना बिलासपुर में एक युवती ने मंडी जिले से संबंधित एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज करवाई है।
बिलासपुर (बंशीधर): महिला पुलिस थाना बिलासपुर में एक युवती ने मंडी जिले से संबंधित एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने कहा है कि उसकी मंडी जिले के मकड़ैना के एक युवक के साथ फोन पर जान-पहचान हुई और उसके बाद बातें होनी लगी तथा दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने की योजना बनाई। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर धर्मशाला ले गया।
जहां पर उसने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी शादी करने से मुकर गया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला पुलिस थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत धोखे से दुराचार करने की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।