Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2024 04:13 PM
अपनी मांगों को लेकर पथ परिवहन निगम के पैंशनरों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध प्रकट किया।
बिलासपुर (बंशीधर): अपनी मांगों को लेकर पथ परिवहन निगम के पैंशनरों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध प्रकट किया। पथ परिवहन पैंशनर कल्याण संगठन बिलासपुर के बैनर तले पैंशनरों ने लक्ष्मीनारायण मंदिर बिलासपुर से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक विरोध रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया तथा प्रदेश सरकार को वायदे से मुकरने का आरोप लगाया। संगठन ने इसके प्रधान नत्थू राम ठाकुर की अगुवाई में अतिरिक्त उपायुक्त डा. निधि पटेल के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना 5 सूत्रीय मांग पत्र भी प्रेषित किया। मांग पत्र में कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए जो घोषणाएं की थीं।
वह सब निराधार साबित हुई हैं। निगम के कर्मचारियों को न तो 28 अक्तूबर को पैंशन मिली और न ही एरियर का भुगतान हो पाया है। जिससे परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी अपने आपको ठगा सा महसूस रहे हैं। सरकार की उदासीनता के कारण उन्हें अपने हकों के लिए उम्र के इस पड़ाव में सड़काें पर उतरना पड़ रहा है। मांग की है कि अन्य विभागों की तर्ज पर निगम के पैंशनरों को प्रत्येक महीने की पहली तारीख को पैंशन दिए जाने का प्रावधान किया जाए ताकि वे सम्मान से अपना शेष जीवन व्यतीत कर सकें।
इसके अतिरिक्त उन्हें भी अन्य विभागों की तर्ज पर एक लाख रुपए की देय राशि दो किस्ताें में नकद प्रदान की जाए। मांग की है कि चिकित्सा बिलों का भुगतान हर महीने नियमित रूप से किया जाए, 65, 70, 75, 80 व 85 वर्ष की आयु पूरी करने पर अन्य विभागों की तर्ज पर निगम के पैंशनरों को भी 5, 10 व 15 प्रतिशत विशेष लाभ प्रदान किए जाएं। मांग पत्र में निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार से एक जनवरी, 2016 से देय बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष हरबंस लाल, वरिष्ठ उपप्रधान रणजीत सिंह व महासचिव श्रवण कुमार गौतम सहित अन्य भी मौजूद रहे।