Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jul, 2025 04:11 PM

बरमाणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नम्होल के खलोटा गांव में अचानक आग लगने से 2 गऊशालाएं जलकर राख हो गईं।
बिलासपुर (बंशीधर): बरमाणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नम्होल के खलोटा गांव में अचानक आग लगने से 2 गऊशालाएं जलकर राख हो गईं। इस दर्दनाक हादसे में 5 पशुओं की जलकर मौत हो गई, जिससे प्रभावित परिवारों को भारी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार यह आग रतन लाल पुत्र किरपा राम और जमुना देवी पत्नी गांगी राम की गऊशालाओं में लगी। आग की लपटें देखते ही परिवारजनों ने शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया, लेकिन गऊशालाएं सड़क से काफी दूरी पर होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत आई।
ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर तब तक रतन लाल की एक गाय और एक बछड़ी तथा जमुना देवी की एक गाय, एक बछड़ी और एक महीने का बछड़ा जिंदा जल चुके थे। इसके अलावा घास, लकड़ी, घास काटने का मशीन और कुछ अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने घटना की पुष्टि की है।