Edited By Vijay, Updated: 18 Aug, 2021 11:51 PM

थाना कोट पुलिस ने नाके के दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों से 476 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना कोट के इंस्पैक्टर गौरव भारद्वाज तथा एएसआई राजेश ने अपनी टीम के साथ कोहनीमोड पर नाका लगाया था।
नयनादेवी (मुकेश): थाना कोट पुलिस ने नाके के दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों से 476 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना कोट के इंस्पैक्टर गौरव भारद्वाज तथा एएसआई राजेश ने अपनी टीम के साथ कोहनीमोड पर नाका लगाया था। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल को निरीक्षण के लिए रोका गया तो उनसे यह चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस के आरोप में सोहन सिंह (30) निवासी बेरी राजदियां व जगदीश कुमार (25) निवासी देवला-छम्ब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बरमाणा से नयनादेवी आ रहे थे। डीएसपी नयनादेवी पूर्ण चंद ने थाना कोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की तफ्तीश की जा रही है।