पांवटा में दर्दनाक हादसा: सड़क के बीच खड़े खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत, चार महीने पहले हुई थी शादी

Edited By Jyoti M, Updated: 21 Jul, 2025 04:04 PM

bike collided with a pole standing in the middle of the road young man died

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां पुरुवाला-खारी-बद्रीपुर सड़क के बीच खड़े बिजली के खंभे से बाइक टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रविवार रात को हुई और...

हिमाचल डेस्क। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां पुरुवाला-खारी-बद्रीपुर सड़क के बीच खड़े बिजली के खंभे से बाइक टकराने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना रविवार रात को हुई और इसने एक बार फिर लोक निर्माण विभाग (PWD) और बिजली बोर्ड की घोर लापरवाही को उजागर किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक (जिसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन वह भगवानपुर का निवासी बताया जा रहा है) अपने साथी के साथ संतोषगढ़ से राजमिस्त्री का काम खत्म कर पांवटा साहिब होते हुए अपने घर लौट रहा था। अंधेरा होने के कारण सड़क के बीच खड़ा बिजली का खंभा उन्हें दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक सीधे उससे जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक चला रहा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में चल रहा है। यह घटना इसलिए भी अधिक दर्दनाक है क्योंकि मृतक युवक की शादी को अभी मात्र चार महीने ही हुए थे। उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं, वायरल हुआ था वीडियो

यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस सड़क पर बिजली के खंभों के कारण दुर्घटना हुई हो। कुछ समय पहले पुरुवाला-बद्रीपुर राज्य मार्ग के बीच खड़े इन बिजली के खंभों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें लोगों ने इनकी खतरनाक स्थिति को उजागर किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इन खंभों के कारण पहले भी दो दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें चार लोग घायल हुए थे। बावजूद इसके, संबंधित विभागों ने कोई सुध नहीं ली। वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से भारी गुस्सा है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!