बड़ी राहत: नूरपुर में बनेंगे पांच पुल, 33 सड़कों का काम जारी

Edited By Rahul Rana, Updated: 01 Aug, 2024 10:36 AM

big relief five bridges will be built in nurpur work on 33 roads is going on

प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने खुशखबरी दी हैं। जानकारी देते हुए मंत्री विक्रमादित्य बताया कि पीएमजीएसवाई चरण-3 के तहत नूरपुर उपमंडल में पांच पुलों का निर्माण किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नूरपुर...

कांगड़ा। प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने खुशखबरी दी हैं। जानकारी देते हुए मंत्री विक्रमादित्य बताया कि पीएमजीएसवाई चरण-3 के तहत नूरपुर उपमंडल में पांच पुलों का निर्माण किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नूरपुर सर्किल में विधायक प्राथमिकता, नाबार्ड, आरआईडीएफ और पीएमजीएसवाई चरण-3 के माध्यम से 33 सड़कों के कार्य किए जा रहे हैं।

सड़क निर्माण में विभाग एफडीआर तकनीक का करेगा इस्तेमाल

सड़क निर्माण में विभाग एफडीआर तकनीक का इस्तेमाल करेगा, जिसमें सड़क की सामग्री का पुन उपयोग किया जाएगा। इससे पैसे की बचत के साथ पर्यावरण सरंक्षण में भी मदद मिलेगी। यहां नाबार्ड के तहत एक करोड़ रुपये की लागत से एक सड़क, पीएमजीएसवाई चरण-3 के तहत 6.5 करोड़ रुपये की लागत से एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से नूरपुर उपमंडल में 28.5 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।

इसके अलावा नूरपुर शहर में पार्किंग की सुविधा तथा सीवरेज के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाएगी। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय महाजन, वन विकास निगम के निदेशक योगेश महाजन (सुंदरी), गौरव महाजन, एसडीएम गुरसिमर सिंह और डीएसपी विशाल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!