Kangra: घाटी पुल पर एक बार फिर खाई में गिरने से बची HRTC की बस, यात्रियों की अटकी सांसें

Edited By Vijay, Updated: 14 Nov, 2024 04:06 PM

once again hrtc bus escapes from falling into the ditch

तलवाड़ा से देहरा वाया घाटी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस घाटी पुल पर सुबह उस समय खाई में लुढ़कने से बच गई जब घाटी पुल पर एक वाहन को पास देते वक्त बस का अगला टायर उसी जगह धंस गया।

संसारपुर टैरस (अरविंद): तलवाड़ा से देहरा वाया घाटी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस घाटी पुल पर सुबह उस समय खाई में लुढ़कने से बच गई जब घाटी पुल पर एक वाहन को पास देते वक्त बस का अगला टायर उसी जगह धंस गया। जहां एक महीने पहले भी परिवहन की बस खाई में लुढ़कने से बच गई थी वहां आज दोबारा फिर बड़ा हादसा होने से बच गया।

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह दौलतपुर से बग्गी जा रही संसारपुर टैरस डिपो की बस जब घाटी पुल पर पहुंची तो सामने से आई कार को पास देते वक्त बस का अगला टायर पुल से पहले बनी पुली पर मिट्टी में धंस गया, जिससे बस में सवार लगभग 15 सवारियों की सांसें अटक गईं। वहीं बस चालक व परिचालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए सभी सवारियों को बाहर निकाला व बाद में जेसीबी मशीन की मदद से बस को बाहर निकाला। 

जिस जगह बस का टायर धंसा,  वहां करीब 20 फुट गहरी खाई है। इस जगह पर लगातार दूसरा हादसा लोक निर्माण विभाग के कार्य पर भी सवालिया निशान लगा रहा है। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक वाहनों का जाम लगा रहा व सिर्फ छोटी गाड़ियां व दोपहिया वाहन ही वहां से गुजर सके।

ज्ञात रहे कि 13 अक्तूबर को भी इसी जगह परिवहन निगम की बस फंसी थी, उस दौरान बस में 25 सवारियां मौजूद थीं। वहीं स्थानीय लोगों राकेश कुमार, बालकृष्ण, अजय, सुनील व नीरज ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि रोजाना यहां से लगभग 4 से 5 स्कूलों के बच्चों की बसें व अन्य गाड़ियां जाती हैं व यह जगह बार-बार अनहोनी की तरफ इशारा कर रही है परन्तु विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।

लोगों ने मांग की है कि इस जगह पर रेलिंग लगाई जाए ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो। वहीं घाटी प्रधान राजेश्वर सिंह ने कहा कि विभाग इस जगह पर ध्यान दे क्योंकि इस जगह पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग डाडासीबा नितेश कौंडल ने कहा कि इस जगह का निरीक्षण कर जो भी कार्य उचित होगा किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!