Edited By Kuldeep, Updated: 20 Dec, 2024 04:42 PM
वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से लोड एक और पिकअप को जब्त किया है। वीरवार रात्रि वन रेंज भरवाईं के अंतर्गत पड़ते सिद्ध चलेहड़ में विभागीय टीम ने नाके के दौरान अवैध लकड़ी से लोड गाड़ी को पकड़ा।
अम्ब (अश्विनी): वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से लोड एक और पिकअप को जब्त किया है। वीरवार रात्रि वन रेंज भरवाईं के अंतर्गत पड़ते सिद्ध चलेहड़ में विभागीय टीम ने नाके के दौरान अवैध लकड़ी से लोड गाड़ी को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार रात्रि को वन रेंज अधिकारी भरवाईं पूर्ण राम की अगुवाई में वन खंड अधिकारी राय सिंह, वन खंड अधिकारी किशोरी लाल, वन रक्षक नरेंद्र कुमार, साहिल कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार, अवतार सिंह पर आधारित टीम ने सिद्ध चलेहड़ में नाका लगाया हुआ था। इस बीच कांगड़ा की तरफ से आ रही लकड़ी की लोड गाड़ियों की जांच की गई। लगभग सभी गाड़ियों के दस्तावेज सही पाए गए लेकिन इस बीच एक गाड़ी का चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया।